ज़िन्दगी ऐक सफर है,
हमसफ़र के संग,
मुसाफिर जुड़ते हैं,
कहानी बढ़ती है I
कुछ छूट जाते हैं,
ज़िन्दगी फिर भी चलती है,
दो पाइयों पे दौड़ती येह,
कई मंज़िलें तेह करती है I
सुख दुःख के पड़ाव से,
साथ में गुज़रते हैं,
कभी ना रेहना इस गलत फेहमी में,
अकेले ही चल लोगे तुम I
कुछ दूर बढ़ भी गए तोह,
टोखर खाके गिर जाओगे तुम,
पाइएः को बदल लोगे,
खुदसे धोका करोगे तुम I
काम्बियाभी तोह हमसफ़र के संग ही है,
बाकि सब दिखावा है,
तुम्हारी हर जीत के पीछे,
साथी पाइया तुम्हारा है I

“I’m taking my blog to the next level with Blogchatter’s #My FriendAlexa campaign 2020″
Picture Credits – Pixabay.com